यह फिल्म राम कुमार द्वारा निर्देशित तमिल थ्रिलर रत्सासन की एक वफादार रीमेक है।
डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आई इस फिल्म में अक्षय ने अर्जन सेठी नाम के पुलिसवाले का रोल निभाया है.
अर्जन एक सीरियल किलर की तलाश कर रहा है, जो कसौली में यंग लड़कियों को किडनैप कर मारता है. पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म में क्या है खास, जानें हमारे रिव्यू में
Times Of India's Rating3.5/5Critic's Rating: 3.5/5Avg. Users' Rating5.0/5
अक्षय कुमार पहले भी कई बार वर्दी में नजर आ चुके हैं। वह वर्दी में हमेशा जमते हैं और इस तरह के रोल को बढ़िया तरीके से निभाते हैं।
फिल्म में कुछ कुछ जगह हल्के फुल्के पंच भी हैं जिनके लिए सिर्फ अक्षय ही फिट लगते हैं।